Korba Nagin Dance: कोरबा के खेत में नाग-नागिन डांस, आपने देखा क्या?
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरबा: नाग-नागिन के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि नाग-नागिन एक दूसरे से लिपटे हुए डांस कर रहे हैं. ये वीडियो कोरबा जिला के कटघोरा के कसनिया गांव का बताया जा रहा है. दोनों सांपों की लंबाई तकरीबन 7 से 8 फीट है. कसनियां गांव के खेत में नाग-नागिन का ये डांस ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. यही कारण है कि तकरीबन 30 मिनट तक लोग अपने मोबाइल से ये नजारा कैद करते रहे. बता दें कि अक्सर गर्मी के मौसम में सांप दिखाई देते हैं. सांप के दिखने के बाद लोग ये मान लेते हैं कि अब बारिश होगी. नाग-नागिन के जोड़े को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि ये मिलन अच्छी बरसात का संकेत है. दरअसल मई-जून का महीना सांपों के लिए बेहद खास होता है. माना जाता है कि ये समय सांपों के मिलन का समय होता है.