Murder in Balodabazar: बलौदा बाजार में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी - लवनचौकी प्रभारी उमेश वर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदाबाजार: लवनचौकी थाना क्षेत्र के ग्राम भालुकोना मे 55 वर्षीय अधेड़ महिला गौरीबाई यादव की खून से सनी लाश मिली है. महिला के सर पर गहरे जख्म के निशान मिला हैं. घटना की सूचना पर लवनचौकी प्रभारी उमेश वर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. वही फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की की टीम भी बुलाई गयी है, ताकि हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जा सके.
मंदिर के पास मिली महिला की लाश: लवनचौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि "सूचना मिली कि ग्राम भालुकोना मे तालाब किनारे मंदिर के पास गांव के ही महिला गौरी बाई की खून से सनी लाश मिली है. जिसके सिर से काफी खून बहा है. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. वहीं महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान दिख रहे हैं. जिससे हत्या का मामला दिखाई दे रहा है. डॉग स्क्वाड के साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट के दल को बुलाया गया है."
लवनचौकी प्रभारी उमेश वर्मा ने बताया कि "महिला अकेले रहती थी और उसका परिवार काम करने दूसरे राज्य में गया हुआ है. यहां उसके बाकी रिश्तेदार रहते हैं. घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही. जल्द घटना में जो भी शामिल होगा, पुलिस की गिरफ्त में होगा."