mother father worship day: राजनांदगांव में युवाओं ने वृद्ध आश्रम पहुंच मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस

By

Published : Feb 15, 2023, 12:00 AM IST

thumbnail

राजनांदगांव: मंगलवार को वैलेंटाइन डे के दिन शहर के युवा संगठनों ने मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया. जिसमें शहर के वृद्ध आश्रम में पहुंचकर शहर के युवाओं ने वृद्ध आश्रम में मौजूद वृद्धों को आसंदी में बैठा कर पूजा अर्चना की. इस दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया. वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया गया. लोगों को आज के दिन पाश्चात्य सभ्यता को छोड़ भारतीय संस्कृति अनुरूप मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील की गई.

वृद्धों के आंसू छलक उठे: राजनांदगांव शहर के विभिन्न वृद्ध आश्रम में पूजा के दौरान वृद्धों के आंखों से आंसू छलक आए और यहां मौजूद युवाओं के आंखों में भी आंसू छलक आया. जब युवाओं ने मातृ पितृ पूजन दिवस के इस अवसर पर वृद्धों को आसंदी में बैठाकर उनकी पूजा की तो दोनों तरफ से आंसू छलक उठे. इस अवसर पर युवाओं ने पूजा-अर्चना की और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. वहीं इन युवाओं का कहना है कि "पहले प्यार को कभी नहीं भूलना चाहिए और माता पिता का प्यार ही बच्चों के लिए पहला प्यार होता है". यह आयोजन शहर के अलग-अलग हिस्सों में किया गया. जहां वृद्ध आश्रम भी शामिल है. जहां वृद्धों की पूजा अर्चना की गई वहीं कई अलग अलग स्थानों पर भी माता-पिता की भी पूजा अर्चना की गई है.

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon crime news: राजनांदगांव में अवैध उगाही करने वाला प्रधान पाठक गिरफ्तार


शहर में मातृ पितृ पूजा दिवस की धूम: जहां एक ओर पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे की धूम है. वहीं राजनंदगांव शहर में मातृ पितृ पूजा दिवस मनाया गया. जहां माता-पिता को पूजा गया और वृद्ध आश्रम में वृद्धों की पूजा अर्चना की गई. कहीं ना कहीं परिवर्तन की एक लहर अब धीरे-धीरे चलने लगी है. पाश्चात्य सभ्यता को छोड़ भारतीय संस्कृति अनुरूप माता-पिता को भगवान के रूप में पूजते हुए पूजा कर रहे हैं. ऐसे ही आने वाले समय में भी मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने की अपील लोगों से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.