Koriya News : काम में लापरवाही होने पर होगी कड़ी कार्रवाई : ताम्रध्वज साहू - ताम्रध्वज साहू
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया :छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिवसीय दौरे पर कोरिया पहुंचे. कोरिया में मंत्री ताम्रध्वज साहू का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद ताम्रध्वज साहू जिला मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ रूटीन समीक्षा बैठक की. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू अपने एक दिवसीय दौरे पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे थे, जहां पर जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी ली.उन्होंने विभाग से संबंधित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यों की गुणवत्ता और कमी की शिकायत मिलने पर उस कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही है.