Union Minister Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री ने लोगों से योजनाओं का लिया फीडबैक, बघेल सरकार पर बरसे - गिरिराज सिंह ने कहा भारत में संघीय ढांचे

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 20, 2023, 10:38 PM IST

एमसीबी: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का दौरा किया. इस दौरान वह लाभार्थी सम्मेलन में शामिल हुए और योजनाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. गिरिराज सिंह ने लोगों से बात की. वह लेदरी के विश्राम गृह में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में भी शामिल हुए. 

स्व सहायता समूह की दीदियों से गिरिराज सिंह ने की चर्चा: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एमसीबी जिले में काम करने वाली स्व-सहायता समूह की दीदियों से समूह द्वारा संचालित आमदनी के बारे में जानकारी ली. साफ सफाई को लेकर शौचालयों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए उन्होेंने लोगों को जागरुक किया. इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं पर उन्होंने लोगों से फीडबैक लिया. 
 

गिरिराज सिंह ने कहा भारत में संघीय ढांचे का स्थान: मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि" भारत संघीय ढांचे से चलता है. कोई सरकार अपने परिवार के लाभ के लिए इसे तोड़ेगा तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम राज्यों को विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का लाभ देते हैं। अगर उसमें थोड़ी सी भी कमजोरी होती है और कोई गरीब मरता है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है. मैं उम्मीद करता हूं कि राज्य संघीय ढांचे को तोड़ेगा नहीं.

मनरेगा में कटौती का मुद्दा उठा: मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने बताया कि माननीय मंत्री जी से हमने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा में जो कटौती की है. उसे फिर से बहाल करने की बात कही है. ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके. इसके अलावा बंद पड़े ट्रेनों को चलाने को लेकर भी बात की गई है. कोटाडोल और केल्हारी को ब्लॉक बनाया जाने की मांग की गई है. इन सारे मांगों पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि उनकी मांगों पर मंत्री जी ने कुछ नहीं कहा. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.