एमसीबी के पसौरी गांव में पानी और सड़के के लिए धरना प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मनेंद्रगढ विकासखण्ड के पसौरी गांव में गुरुवार को पानी और बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. यहां के ग्रामीणों का कहना है कि तकरीबन 2 माह से पानी की सप्लाई बंद है. इतना ही नहीं यहां बिजली का बिल भी अधिक आ रहा है और लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. कुल मिलाकर पसौरी गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही है. इस गांव में सड़क, बिजली, पानी की समस्या से निजात पाने के लिए सरपंच, पंच और ग्रामीण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की तीन मांगें है. जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी सप्लाई दो माह से बंद है, जिसे चालू किया जाए. दूसरी मांग प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना है, जिसके अंतर्गत सड़क में मरम्मत का काम किया जाए. तीसरी मांग बिजली विभाग से संबंधित है. यहां लोगों को लो वोल्टेज की समस्या अधिक रहती है. इसके अलावा बिजली का बिल भी हद से ज्यादा आता है.