MCB News: कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी पर लगाया आरोप, कहा आदिवासी महिला होने पर हो रही उपेक्षा - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
🎬 Watch Now: Feature Video
एमसीबी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे कांग्रेस के ही एक कार्यक्रम में भड़क गई. उन्होंने अपनी ही पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के कार्यक्रम में मौजूद थे.
अपनी ही पार्ट पर लगाया आरोप: जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने कहा कि "आदिवासी महिला होने का उठा रही हूं. खामियाजा मुझे कोई नहीं जानता पहचानता अनदेखी किया जाता है. मैं आज अपनी पहचान की मोहताज नहीं हूं. लेकिन मेरी पद की जो पहचान है कम से कम उसका सम्मान होना चाहिए आइए जानते हैं."
यह है पूरा मामला: पूरा मामला ग्राम पंचायत कोडांगी के पास एक पुल के उद्घाटन कार्यक्रम का है. जहां मंच पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल, चिरमिरी नगर पालिक निगम की महापौर कंचन जायसवाल, नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा के साथ कई ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव और अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद था. इसी बीच जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष वहां पहुंची. जहां उन्होंने उनके क्षेत्र में पुल के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित ना किए जाने से खुद को दुखी बताया.
यह भी पढ़ें: korea latest news: कोरिया में शादी वाले घर में मातम, पैरावट की आग में मासूम जिंदा जला
अध्यक्ष ने बयां की व्यथा: जनपद पंचायत खड़गवा की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने कहा कि "मुझे किसी प्रकार की जानकारी दी नहीं जाती. अभी 8 महीना चुनाव का बचा है. मैं एक आदिवासी महिला हूं. मैं जिधर रहूंगी अपने आदिवासी समाज के साथ रहूंगी. मैं एक आदिवासी महिला हूं बार-बार मेरा तिरस्कार किया जाता है. कम से कम मेरे पद का सम्मान होना चाहिए. आज मैं जिस पथ पर हूं. उस पद की गरिमा है. लेकिन हर बार मुझे उपेक्षित किया जाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी खड़गवा की जनपद पंचायत अध्यक्ष ने अन्य कई कार्यक्रमों में भी इस प्रकार की उपेक्षा की बात कही है. गौरतलब हो कि जहां अभी चंद महीने विधानसभा चुनाव के बच्चे हैं. ऐसे में इस प्रकार की बातों का सामने आना कहीं न कहीं राजनीतिक द्वेषता को दर्शाता है."