Hareli Tihar 2023 : महासमुंद में हरेली पर्व पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में संसदीय सचिव और खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव और महासमुन्द विधायक विनोद चंद्राकर ने की. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कृषि यंत्रों और गेड़ी की पूजा अर्चना की.छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने भौंरा, कंचा, गेड़ी और फुगड़ी खेलकर खेलों का आगाज किया. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है. प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि "आज हम सबको एक साथ हरेली मनाने का अवसर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है. उनकी सोच के कारण छतीसगढ़ की परम्परागत खेल, प्राचीन संस्कृति और लोक पर्व जीवित हो उठे हैं. खेलों का अपना महत्व है. हमें खेल से स्वस्थ जीवन मिलता है. शरीर स्वस्थ रहता है".
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय और एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी. छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. जबकि वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं.