Rath Yatra in Raipur: भगवान जगन्नाथ के स्नान के बाद बंद हुआ मंदिर का कपाट - प्रभु जगन्नाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: रायपुर में इन दिनों रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर चल रही है. गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ के स्नान के बाद 15 दिनों के लिए मुख्य मंदिर दर्शन के लिए बंद कर दिया गया है. जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि "भगवान जगन्नाथ का स्नान पूर्णिमा यानी ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन किया जाता है. इस दिन भगवान का जन्म होता है. इस दिन प्रभु जगन्नाथ के बड़े भाई बलराम जी और बहन सुभद्रा से जुड़ी खास परंपरा निभाई जाती है. बलराम और सुभद्रा को रत्न सिंहासन से लेकर स्नान मंडप पर ले जाया जाता है. उसके बाद 108 कलशों से भगवान का शाही स्नान किया जाता है. कहा तो ये भी जाता है कि भीषण गर्मी में भक्त परेशान न हो, इसलिए मुख्य मंदिर को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया जाता है. बता दें कि स्नान के बाद 15 दिनों तक भगवान को औषधि युक्त काढ़ा पिलाया जाता है. इसके बाद भगवान अपने नेत्र खोलते हैं. फिर स्वस्थ्य होकर भगवान 20 जून को रथ पर सवार होकर भ्रमण पर निकलते हैं. इस दौरान भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिलती है.