Kanker: लाल ईंट बना रहे मजदूरों ने ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ की शिकायत, मजदूरी का 3 लाख बकाया नहीं देने का लगाया आरोप - मजदूर सुरेंद्र ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर: ईंट भट्ठे में काम करने वाले मोहपुर गांव के मजदूरों ने सोमवार को कोतवाली थाने में ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मजदूरों का आरोप है कि जितेंद्र सोनकर गालीगलौज करता है और मजदूरी नहीं दे रहा है. ईंट बनाने वाले मजदूर ने बताया कि "महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के सुखरी डबरी गांव के 14 मजदूर काम करने आए हैं. 2 लाख रुपए से ज्यादा मजदूरी हो गई है लेकिन ईंट संचालक पेमेंट नहीं कर रहा है. मजदूरी मांगने पर मालिक गाली देता है." मजदूर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि "हम लोगों को एक सप्ताह में पैसा देने का बोल कर बुलाया गया था. हम लोग लाल ईंट बनाने का काम करते है, लेकिन मालिक द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है. जब भी मांगने जाओ तो मालिक भगा देते हैं." गौरतलब हो कि पर्यावरण पर दुष्प्रभाव को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 2012-2013 में लाल ईंट पर प्रतिबंध लगाया है. बावजूद इसके कांकेर जिले में इसका असर देखने को नही मिल रहा है. उस वक्त इसकी पोल खुली जब कांकेर में लाल ईंट बनाने वाले मजदूर मजदूरी भुगतान को लेकर श्रम विभाग और थाने पहुंचे हैं.