Laborer Died In Cement Plant: बलौदाबाजार के सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत, मजदूर यूनियन ने खोला मोर्चा - बलौदा बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
बलौदा बाजार: बलौदा बाजार में अल्ट्राटेक कुकुरडीह सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत के बाद मजदूर यूनियन गुस्से में है. दरअसल, ये पूरा वाकया भाटापारा जिले के सुहेला थाना क्षेत्र का है. यहां शुक्रवार दोपहर 1 बजे बिहार के रहने वाले मजदूर की मौत हो गई. 40 वर्षीय श्रीकांत सिंह की लोहे में ग्लाइंडर के कारण करंट लगने से मौत हो गई. यह पूरा मामला जिले में अल्ट्राटेक सीमेंट कुकुरडीह का है. यहां नया सीमेंट संयंत्र स्थापित होने जा रहा है. प्रबंधक की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. सीमेंट प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के अनुसार मृतक सुबह से ही काम कर रहा था. इस दौरान लोहा का ग्लाइंडर मशीन से फीनिशिंग के दौरान हल्की बारिश हो गई. इस कारण शॉर्ट सर्किट या लाइट में कुछ फॉल्ट के कारण ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर मौजूद मजदूरों ने एंबुलेंस से घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है.