Kondagaon News: मानसूनी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, दुर्गम स्थानों पर पहुंचाई दवाइयां - preparation to provide health facilities
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के स्वास्थ्य विभाग ने मानसून से पहले दुर्गम स्थानों पर रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है. शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह अपनी टीम के साथ कोंडागांव के दुर्गम इलाके में पहुंचे और आदिवासी ग्रामीणों का मेडिकल चेकअप किया. ग्रामीणों को मानसूनी बीमारियों के संबंध में जागरूक किया गया और उन्हें दवाइयां दी गई. आर के सिंह ने बताया कि मानसून और मौसम परिवर्तन से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए दुर्गम स्थानों पर चिकित्सा सहायता भेजने की तैयारी की जा रही है. लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं. उन्हें दस्त, बुखार और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सा सहायता और दवाइयां भी दे रहे हैं. मानसून शुरू होने के बाद इन इलाकों में पहुंचना मुश्किल होता है इसलिए पहले से ही तैयारी कर लोगों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया जा रहा है.