Employment Assistant Association Protest:कवर्धा में जिला रोजगार सहायक संघ का विरोध प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - राजीव गांधी पार्क में संघ ने एकदिवसीय धरना
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा: कवर्धा में जिला रोजगार सहायक संघ ने मंगलवार को अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. कवर्धा के राज महल चौक स्थित राजीव गांधी पार्क में संघ ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सहायक संघ ने सबसे पहले शहर में रैली निकाली. ये रैली कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची. यहां सहायक संघ ने सीएम के नाम का प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर के रोजगार सहायक संघ काम बंद कर अपने -अपने ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. रोजगार सहायक संघ की मांग है कि ग्रेड पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण किया जाए. साथ ही नियमितीकरण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों को सिविल सेवा आचरण, पंचायती राज अधिनियम 1966, पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए. दरअसल, रोजगार सहायक संघ का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र क्रमांक 11 में समस्त रोजगार सहायक की नियमितीकरण की जाने की बात कही थी. साथ ही 5000 मानदेय को बढ़ाकर 9500 रुपए किए जाने की बात कही थी. हालांकि अब तक मांग पूरी नहीं की गई. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.