बजरंगबली के गदा का वार, भाजपा की हो गई हार: मोहन मरकाम - कर्नाटक में कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: कर्नाटक में कांग्रेस किंग बनकर उभरी है. 136 सीटों पर कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद कर्नाटक सहित पूरे देश के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है.
"कर्नाटक में हमारी पार्टी ने जीत हासिल की है. आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो में भी कांग्रेस की जीत होगी. इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी." -मोहन मरकाम, पीसीसी चीफ
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद कोंडागांव में कांग्रेसियों ने जीत का जश्न मनाया. कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रसियों ने बाइक रैली निकाली. यह रैली कांग्रेस भावन कोंडागांव से निकलकर एनएच 30 होते हुए रायपुर नाका तक गई. फिर रायपुर नाका से होते हुए बस स्टैंड पहुंची. बस स्टैंड में कांग्रेसियों के साथ ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया. रैली के साथ बजरंबली का रूप धारण कर लोग शामिल हुए. कांग्रेसियों ने जय श्री हनुमान के नारे लगाकर कर्नाटक चुनाव में जीत का जश्न मनाया.