Initiative Of Dongargarh Police: लोगों और पुलिस की मदद से डोंगरगढ़ हुआ सीसीटीवी से लैस - मुरमुंदा और अछोली गांव

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 11, 2023, 11:08 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब शहरवासी आगे आए हैं. आम लोगों और पुलिस के सहयोग से शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है. ताकि डोंगरगढ़ में अपराधियों पर नकेल कसा जा सके. क्राइम करने वाले लोगों में अपराध करने से पहले डर हो कि उनकी सारी गतिविधि अब कैमरे में रिकॉर्ड हो जाएगी. डोंगरगढ़ शहर के बाद अब डोंगरगढ़ के ग्रामीण इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. मुरमुंदा और अछोली गांव में रविवार को कुल 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.  

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को बताया जरूरी: सीसीटीवी इंस्टॉलेशन को लेकर एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि" डोंगरगढ़ धर्म नगरी है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा शहर के साथ साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके लिए हमने शहर के व्यापारी वर्ग और अन्य लोगों से मदद की अपील की थी. लोगों ने मदद किया और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने लगे.असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना पर काबू पाने के लिए यह सीसीटीवी कैमरे कारगर साबित होंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.