Unique Watermelon Cultivation: कोरिया में बढ़ी आम जैसे तरबूज की डिमांड, जानिए इसकी खासियत - Unique Watermelon Cultivation
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: कोरिया में इन दिनों तरबूज की जमकर पैदावार हो रही है. लोग मौसमी फलों का आनंद ले रहे हैं. इस सबके बीच जिले में पीला तरबूज बिक रहा है. पीला तरबूज पूरे सरगुजा संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है. आमतौर पर तरबूज ऊपर से हरा और अंदर से लाल होता है. लेकिन कोरिया के किसान भरत राजवाड़े ने तरबूज के अलग किस्म की खेती की है. भरत ने तरबूज की तीन किस्मों को लगाया है. इन तीन किस्मों में सबसे अलग पीला रंग का तरबूज है. ये तरबूज खाने में काफी मीठा है. जिले में पीले तरबूज की काफी डिमांड है. लोग खेतों तक पहुंच कर तरबूज खरीद रहे हैं. ईटीवी भारत को किसान भरत राजवाड़े ने बताया कि शुरू-शुरू में काफी चिंता हो रही थी. जिले की जलवायु में इस तरह के पीला तरबूज लगाने का प्रयास सफल होगा या नहीं? ये चिंता बनी हुई थी. हालांकि पीले तरबूज की पैदावार अच्छी हुई. लोग इस तरबूज को काफी पसंद कर रहे हैं. कई लोग इसे आम जैसा तरबूज कह रहे हैं. लोग इस तरबूज की खासियत से खासे प्रभावित हुए हैं.