ETV Bharat / state

गांधी परिवार ने कैसे इतर नेताओं का अपमान किया उनका पाप सब जानते हैं: डिप्टी सीएम - MANMOHAN SINGH FUNERAL CONTROVERSY

अरुण साव ने मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र और राहुल गांधी के एक्स पोस्ट का करारा जवाब दिया है.

Controversy over Manmohan Singh funeral
अरुण साव का पलटवार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 29, 2024, 10:51 PM IST

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहना है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्होने केंद्र सरकार को खत लिखा था. पत्र में कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे जगह पर कराया जाए जहां बाद में स्मारक का बन सके. खड़गे ने बाद में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया. खड़गे ने इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बेरुखी दिखाने का आरोप भी लगाया और तंज भी कसा. राहुल गांधी ने इस पर सवाल खड़े किए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने खड़गे के पत्र और राहुल के तंज का जवाब दिया है. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने जो पाप किए हैं उसे पूरा देश जानता है.

खड़गे और राहुल गांधी ने उठाए सवाल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाकर सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया. आर्थिक सुधारों के जनक कहने जाने वाले नेता का अपमान हुआ है. अपने एक्स पोस्ट पर भी राहुल गांधी ने लिखा कि ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.’’

अरुण साव का पलटवार (ETV Bharat)

कांग्रेस के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार: रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का पाप तो पूरा देश जानता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी और नेहरु परिवार ने अपने परिवार से बाहर के नेताओं के साथ क्या सलूक किया है किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस ने अपने ही नेताओं का समय समय पर अपमान किया है.

प्रणब मुखर्जी, पीवी नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी के साथ क्या हुआ सब जानते हैं. अरुण साव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार सभी पीएम को बराबर का सम्मान देती है. अरुण साव ने कहा कि इस तरह से आरोप लगाना और ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

''राज्य सरकार कर रही पारदर्शिता के साथ काम'': राज्य सरकार के कामों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने संतोष जताया. साव ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है. जनता की गाढ़ी कमाई का पाई पाई हिसाब रखा जा रहा है. जनता का पैसा जनता के हित में लगे इसपर काम हो रहा है. सफाई को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में सफाई को लेकर हम बेहतर काम कर रहे हैं. कहीं कमी है तो उसे भी दूर कर रहे हैं.

शराब घोटाले में ईडी कार्रवाई पर भड़के कवासी लखमा, अधिकारियों पर लगाए आरोप, अरुण साव का पटलवार
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में: डिप्टी सीएम अरुण साव
''साय सरकार का एक साल बेमिसाल, कांग्रेस ने जनता को लूटा, अब सुशासन की राह पर छत्तीसगढ़''

रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहना है कि अंतिम संस्कार से पहले उन्होने केंद्र सरकार को खत लिखा था. पत्र में कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे जगह पर कराया जाए जहां बाद में स्मारक का बन सके. खड़गे ने बाद में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया. खड़गे ने इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बेरुखी दिखाने का आरोप भी लगाया और तंज भी कसा. राहुल गांधी ने इस पर सवाल खड़े किए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने खड़गे के पत्र और राहुल के तंज का जवाब दिया है. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने जो पाप किए हैं उसे पूरा देश जानता है.

खड़गे और राहुल गांधी ने उठाए सवाल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार करवाकर सरकार ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया. आर्थिक सुधारों के जनक कहने जाने वाले नेता का अपमान हुआ है. अपने एक्स पोस्ट पर भी राहुल गांधी ने लिखा कि ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.’’

अरुण साव का पलटवार (ETV Bharat)

कांग्रेस के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार: रायपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार किया. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस का पाप तो पूरा देश जानता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गांधी और नेहरु परिवार ने अपने परिवार से बाहर के नेताओं के साथ क्या सलूक किया है किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस ने अपने ही नेताओं का समय समय पर अपमान किया है.

प्रणब मुखर्जी, पीवी नरसिम्हा राव, सीताराम केसरी के साथ क्या हुआ सब जानते हैं. अरुण साव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की सरकार सभी पीएम को बराबर का सम्मान देती है. अरुण साव ने कहा कि इस तरह से आरोप लगाना और ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना कांग्रेस को शोभा नहीं देता है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

''राज्य सरकार कर रही पारदर्शिता के साथ काम'': राज्य सरकार के कामों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने संतोष जताया. साव ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी इमानदारी के साथ काम कर रही है. जनता की गाढ़ी कमाई का पाई पाई हिसाब रखा जा रहा है. जनता का पैसा जनता के हित में लगे इसपर काम हो रहा है. सफाई को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में सफाई को लेकर हम बेहतर काम कर रहे हैं. कहीं कमी है तो उसे भी दूर कर रहे हैं.

शराब घोटाले में ईडी कार्रवाई पर भड़के कवासी लखमा, अधिकारियों पर लगाए आरोप, अरुण साव का पटलवार
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में: डिप्टी सीएम अरुण साव
''साय सरकार का एक साल बेमिसाल, कांग्रेस ने जनता को लूटा, अब सुशासन की राह पर छत्तीसगढ़''
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.