Inauguration Of SDOP Office : महासमुंद में एसडीओपी दफ्तर का शुभारंभ, आईजी आरिफ शेख ने दी सौगात - mahasamund news
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद : रायपुर रेंज के आईजी आरिफ एच शेख ने महासमुंद में एसडीओपी दफ्तर का उद्घाटन किया.इस दौरान आईजी के साथ एसपी धर्मेंद्र सिंह और कलेक्टर प्रभात मलिक मौजूद थे.इस दौरान पुलिस जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.आपको बता दें कि आईजी ने कोतवाली परिसर मे बने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया. साथ ही रक्षित केन्द्र महासमुंद में नव निर्मित पुलिस कैंटीन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रथम तल में बने हॉल का भी लोकार्पण किया.
कोटवार सम्मेलन में भी शिरकत की : आईजी आरिफ एच शेख ने डॉ भीमराव अम्बेडकर मंगल भवन में आयोजित कोटवार सम्मेलन में शिरकत की.कोटवार सम्मेलन में महासमुंद ब्लॉक और बागबाहरा ब्लॉक के 400 कोटवार , नगर सैनिक और पुलिस जवान मौजूद थे.
''कोटवार की भूमिका पुलिस के लिए काफी अहम होती है. जब कोई घटना घटित होती है, तो पुलिस सबसे पहले कोटवार से ही सूचना की तस्दीक करती है.वहीं कोटवारों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिप्स दिए गए हैं.''-आरिफ शेख, आईजी
कार्यक्रम के अंत में रायपुर रेंज आईजी आरिफ एच शेख ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों को सम्मानित भी किया.इसके बाद पुलिस अफसरों की मीटिंग की.