कोरोना की नई लहर का खतरा, कितना तैयार है अंबिकापुर

By

Published : Dec 26, 2022, 8:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

thumbnail
कोरोना के खतरे के संकेत मिलते ही केंद्र और राज्य की सरकारें एक बार फिर सक्रिय हो चुकी हैं. कोरोना से निपटने तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में ETV भारत की टीम ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल Ambikapur Medical College Hospital की पड़ताल की और जाना मॉक ड्रिल से पहले क्या तैयारी की गई है. प्रबंधन ने आईसीयू बेड, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर को व्यवस्थित कर लिया है. टेस्टिंग की कैपिसिटी भी पर्याप्त है. वहीं वैक्सिनेशन का काम भी चल रहा है. टीम ने पड़ताल करते हुये सहायक अस्पताल अधीक्षक अर्पण सिंह चौहान Assistant Hospital Superintendent Arpan Singh Chauhan से बातचीत की. उन्होंने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है. हमारे स्टाफ के आत्म बल से हम किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं. फिलहाल अस्पताल में 369 जम्बो सिलेंडर, 150 छोटे सिलेंडर, 4 आक्सीजन प्लांट 28 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध हैं. 42 बेड वेंटिलेटर कोविड के लिये चालू कर लिये गये हैं. इसके अतिरिक्त 85 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था भी है. कोरोना की टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर, ट्रू नाट जांच और रैपिड टेस्ट की सुविधा चालू हैं. वर्तमान में 26 हजार टेस्ट की व्यवस्था है.sarguja latest news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.