Holika Dahan 2023: रामानुजगंज में परंपरागत रूप से किया गया होलिका दहन - happy holi 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
बलरामपुर: बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन कर होली का त्यौहार मनाया जाता है. रामानुजगंज में मुहुर्त के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 12:45 बजे पर होलिका दहन किया गया. नये अनाज की बालियां भून कर सुख समृद्धि की कामना की गई. इस साल होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन के पहले ढोलक मंजीरा बजाते और फाल्गुन के गीत गाते हुए नगर के मध्य बाजार में प्राचीन हनुमान मंदिर से शिव मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालु होलिका दहन स्थान पर पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया.
परंपरागत रूप से किया जाता है होलिका दहन: रामानुजगंज के कन्हर नदी के तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के समीप हर साल परंपरागत रूप से होलिका दहन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि जब भक्त प्रह्लाद बच गए और होलिका जल गई तो खुशी में रंगों का पर्व मनाया गया जो आज भी चला आ रहा है. होली से अगले दिन धुलेंडी खेली जाती है.