Holi celebration in CG Vidhansabha: सीएम बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास के पैर छू कर लिया आशीर्वाद - चरणदास के पैर छू कर लिया आशीर्वाद
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम रखा गया. इस होली मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक सहित कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के गालों पर गुलाल लगाकर की. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास के पैर छू कर आशीर्वाद लिया. फिर दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाद में एक-एक कर वहां मौजूद मंत्रिमंडल के सदस्य विधायक सहित अन्य नेताओं को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस बीच नेता मंत्री विधायक फाग जाते नजर आए. इन्होंने अपने फाग गीतों से विधानसभा परिसर में आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. इस बीच सभी नेता झूमते नाचते गाते दिखे. विधानसभा परिसर में होली पर्व के उपलक्ष में प्रतिवर्ष होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में इस साल भी विधानसभा परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.