Surguja News: 108 एंबुलेंस कर्मी के मरीजों से पैसे मांगने का मामला, सिंहदेव ने कही कार्रवाई की बात - 108 एंबुलेंस कर्मी के मरीजों से पैसे मांगने का
🎬 Watch Now: Feature Video
अंबिकापुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संजीवनी 108 कर्मचारियों द्वारा मरीजों से पैसे मांगे जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि," जांच के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा. प्राइवेट कंपनी इसका संचालन करती हैं. उन्हें ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त करना चाहिये, अगर पैसे लिये गये हैं तो उसे वापस कराना चाहिये. पेनाल्टी का अगर प्रावधान है तो वो भी लगेगी, जो भी होगा नियमानुसार होगा. वह कार्रवाई की जाएगी"
रविवार रात को एक मरीज ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की और बताया कि "108 एम्बुलेंस में रायपुर ले जाने के नाम पर कर्मचारी पैसे मांग रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने वहां अपनी टीम भेजी तो 108 कर्मी यह बहाने करने लगा कि उसने खाने पीने के नाम पर पैसे मांगे थे. इस विषय पर अस्पताल प्रबंधन भी अपनी ओर से कर्रवाई आगे बढ़ा रहा है. इधर इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने भी कार्रवाई की बात कही है"
छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा के कंपनियों को शासकीय अस्पतालों तक मरीजों को लाने ले जाने का काम एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है. सरकार हर चीज का भुगतान कंपनी को कर देती है. इसके एवज में कंपनी को पूरी तरह निःशुल्क सेवा देनी है. ऐसे में इस तरह पैसों का डिमांड करना समझ से परे है.