Hareli Tihar: महासमुंद जिले मे धूमधाम से मनाया जा रहा हरेली त्योहार - हरेली त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश का पारंपरिक त्योहार हरेली महासमुंद जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरेली का त्योहार हर साल सावन के अमावस को मनाया जाता है. ऐसा मानना है कि किसान आज के दिन तक धान का रोपा लगा लेते हैं और आज के दिन हल (नागर) के साथ जितने भी कृषि यंत्र होते हैं उसे साफ सुथरा कर उसकी पूजा करते हैं. रावत समाज के लोगों द्वारा जंगल से कंदमूल लेकर आते हैं. जिसके बाद गोठान में लोग गाय को गेहूं के आटे का लोदी बनाकर खिलाते हैं. रावत उन्हे कंदमूल देता है, जो उन्हें बीमारियों से बचाता है. वहीं ग्रामीण और किसान रावत को इसके एवज में चावल, दाल, पैसा आदि देते हैं. महिलायें विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती हैं और बड़े बच्चे गेडी चलाते हैं.