गौ सेवकों ने मनाई गौ अष्टमी, फूलों से सजी बाल मन्दिर की गौ शाला - gau ashtami in koriya
🎬 Watch Now: Feature Video
Gopashtami 2022 गौ अष्टमी के पर्व पर कोरिया के बैकुंठपुर में खास आयोजन किया गया . गौ अष्टमी को गोपाष्टमी भी कहा जाता है. गौ अष्टमी के दिन गौ माता की विशेष रूप से पूजा की जाती है. गौ रक्षा वाहिनी और देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्यों ने बैकुंठपुर के प्रेम बाग शिव मंदिर में गौ माता की विधि विधान से पूजा की और गौ माता को गुड़ चना के साथ ही मिठाई भी खिलाया.Gopashtami celebrated in Baikunthpur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST