raipur girl suicide case: ब्लैकमेलिंग के चलते छात्रा ने मौत को लगाया गले, रायपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर एक नाबालिग स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच किया. इस मामले में अब नया मोड़ देखा गया है. बुधवार को पुलिस ने मृतक छात्रा के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.
आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दी धमकी: पुलिस के मुताबिक, नाबालिग छात्रा को आरोपी आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था. जिसे लेकर आरोपी और छात्रा के बीच विवाद भी हुआ था. जिसके बाद धमकी से परेशान नाबालिग छात्रा ने सोमवार की दोपहर बाद सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "पुलिस ने आरोपी को धारा 306 के तहत कस्टडी लिया है. मृतक नाबालिग छात्रा और आरोपी एक दूसरे से परिचित हैं. आरोपी और मृतक छात्रा पिछले कई महीनों से एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़े हुए थे. दोनों के बीच कुछ फोटो शेयर करने के चलते विवाद हुआ था."
यह भी पढ़ें: Schoolgirl suicide case in Raipur: फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर छात्रा ने दी थी जान, ब्वायफ्रेंड गिरफ्तार
सुसाइड करने से पहले आरोपी से मिली थी छात्रा: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आगे बताया कि "पिछले कुछ दिनों से आरोपी और नाबालिग छात्रा अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे. पुलिस की जांच में पता चला, सुसाइड करने के पहले नाबालिग की मुलाकात आरोपी से हुई थी. पिछले कुछ दिनों से मृतक नाबालिग छात्रा और आरोपी के बीच में विवाद चल रहा था."
सोमवार को नाबालिग छात्रा ने की थी आत्महत्या: सोमवार की दोपहर राजधानी रायपुर में स्कूल की एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. आसपास के लोगों द्वारा उस अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्रा की मौत हो गई. लड़की को सुसाइड करते देखकर लोग उसे रोकने के लिए समझाते रहे, लेकिन तनाव में होने की वजह से छात्रा ने किसी की कोई बात नहीं सुनी और उसने सुसाइड कर लिया. 16 साल की नाबालिग छात्रा सरकारी स्कूल के कक्षा नवमी में पढ़ती थी.