Giant Crocodile: जगदलपुर के कोयर नाला में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, रेस्क्यू के लिए पहुंचेगी टीम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 28, 2023, 8:32 PM IST

जगदलपुर: बस्तर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून के दस्तक देते ही बड़े नदी से जलीय जीव नालों की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसी बीच जिले के मोरठपाल पंचायत से होकर बहने वाले कोयरनाला में बुधवार को सुबह गांववालों ने एक विशालकाय मगरमच्छ को नाले के किनारे आराम फरमाते देखा और उसकी तस्वीर खींच ली. मगरमच्छ के देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई. 

नाले में विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने की जानकारी मिली है. इस मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए जल्द ही विशेष टीम का गठन करके क्षेत्र में रवाना किया जाएगा. -प्रकाश ठाकुर, चित्रकोट वन परिक्षेत्र अधिकारी

 

पहले भी दिख चुके हैं मगरमच्छ: तोकापाल ब्लॉक के ग्राम पंचायतों से होते हुए कोयर नाला बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी में मिल जाती है. इन दिनों बस्तर में बारिश के कारण नदी छोड़कर विशालकाय मगरमच्छ नालों की ओर आगे बढ़ रहे है. इससे पहले भी बीते वर्ष मोरठपाल के इन्हीं इलाकों में ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने की जानकारी वन विभाग की टीम को दिया था. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया था. 

ग्रामीणों में भय का माहौल: इधर मानसून के दस्तक देते हैं ग्रामीण अपने खेतों में धान का फसल लगाते हैं और खेतों में इन दिनों ग्रामीण पूरी तरह से जुट चुके हैं. मोरठपाल का कोयर नाला खेतों के बीच से होकर बहता है. ग्रामीणों की मौजूदगी इस नाले के आसपास बनी रहती है. यही कारण है कि मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.