Python entered house in Marwahi: बिल्ली खाकर आराम फरमा रहा था अजगर, घरवालों की नजर पड़ी तो मच गया हड़कंप
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 12, 2023, 1:05 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के चिचगोहना गांव में विशालकाय अजगर सांप व्यक्ति के घर घुस आया. घरवालों को आंगन से एक अजीब सी आवाज आ रही थी, जिसके बाद घर के लोगों ने पास जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. एक बड़ा सा अजगर सांप बिल्ली को निगल कर शांत बैठा हुआ था. अजगर को देखे जाने के बाद आसपास हड़कंप मच गया. जिसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र को दी गई. सर्प मित्र अन्नू राय ने मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे आबादी से दूर जंगलों में छोड़ा गया. पूरा मामला मरवाही के चिचगोहना गांव का है. अजगर को जंगल में छोड़ने के बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.