gaurela pendra Marwahi news: अमित जोगी ने होली मिलन में की मस्ती, छेड़ा फाग राग - एमपी और छत्तीसगढ़ में होली
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17969205-thumbnail-4x3-jpegjogi.jpg)
गौरेला पेंड्रा मरवाही: होली के बाद छत्तीसगढ़ में अब होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के ज्योतिपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जोगी निवास पर इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने जमकर होली खेली. इस दौरान जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी अलग अंदाज में दिखाई दिए. एमपी और छत्तीसगढ़ में होली के बाद रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. यहां होली का उत्सव होली के बाद लगातार दस दिनों से भी ज्यादा समय तक चलता है. इसी को लेकर ज्योतिपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अमित जोगी के इस होली मिलन कार्यक्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही के बीजेपी और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी शामिल हुए. अमित जोगी इस दौरान ढोल बजाते हुए और गाना गाते हुए नजर आए. होली को लेकर फाग गायन का रंग नेताओं पर भी चढ़ चुका है. इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी होली के मौके पर फाग गीत गाया था.