बिलासपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में अजगर मिलने से हड़कंप, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा - स्नेक रेस्क्यू टीम
🎬 Watch Now: Feature Video
जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के आवसीय विद्यालय स्थित कार्यालय के पास कमरे में 6 फीट का विशालकाय अजगर सांप मिला. अजगर मिलने की सूचना मिलने पर प्रबंधन और छात्रों में हड़कंप मच गया. विद्यालय के एक कमरे को जब खोला गया, तो उसमें लगभग 6 फीट का अजगर सांप था. हालांकि अजगर ने इस बीच किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. जिसके बाद विद्यालय स्टाफ ने स्नेक रेस्क्यू टीम बिलासपुर को सूचना दी गई. स्नेक रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया. जिसके बाद उसे बोरी में भर कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया. स्नेक रेस्क्यू टीम ने अजगर को किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसका पूरा ध्यान रखा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST