Rajnandgaon News: ओडिशा के पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती पहुंचे राजनांदगांव - ओडिशा के पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा इसे उत्सव के रूप में मना रही है. भाजपा लोकसभा स्तर पर कई कार्यक्रम करा रही है. इसके तहत सोमवार को ओडिशा के पूर्व भाजपा अध्यक्ष समीर मोहंती राजनांदगांव पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों से मुलाकात की. मोहंती ने राजनांदगांव में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की. भाजपा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महा संपर्क अभियान लोकसभा स्तर पर चला रही है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार किया जाएगा और कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
"सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर केंद्र सरकार बेहतर काम कर रही है. जिसे जन जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना बना रही है और राज्य सरकार उस पर रुकावट लगा रही है." -समीर मोहंती, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ओडिशा
"सबके लिए रोटी कपड़ा और मकान की चिंता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने की है.कोरोना काल के दौरान उन्होंने अनाज वितरण का काम किया और सबका घर बने इस दिशा में काम किया. लेकिन राज्य सरकार ने इस पर काटा मारी की." - संतोष पांडे, राजनांदगांव सांसद
भाजपा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से 30 मई से 30 जून तक महा संपर्क अभियान चला रही है. इसी के तहत विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के अलावा कई सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.