बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चुनचुना गांव है. इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत साफ पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है. गांव के करीब 105 परिवार को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है.
चुनचुना गांव में पहली बार पहुंचा साफ पानी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''डबल इंजन सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है. बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के 70 साल बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत 105 घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू होगा.''
डबल इंजन सरकार में
— Arun Sao (@ArunSao3) February 1, 2025
हो रहा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास
बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के 70 साल बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत 105 घरों तक नल से पहुंचेगा शुद्ध पेयजल।
जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू होगा।
(1/2) pic.twitter.com/aNwEi4qfHc
छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चुनचुना गांव है. पहले ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता था. जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में नल लग गए हैं, जिससे 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती है.
पहले दूरदराज से पानी लाना पड़ता था. बोर भी नहीं था. अब हर घर में 24 घंटे पानी मिल रहा है-ग्रामीण
पहले बहुत समस्या थी. अब पानी मिल रहा है तो काफी राहत मिली है-ग्रामीण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के बाद पहली बार स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई है। यह लोगों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आया है-ओपी चौधरी, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
साफ पानी पीकर ग्रामीण खुश: आजादी मिलने के कई सालों बाद पहली बार साफ पानी मिलने से ग्रामीण खुश हैं. ग्रामीणों ने सरकार का आभार जयाता है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से उन्हें काफी राहत मिली है.