ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन की कामयाबी, आजादी के बाद पहली बार इस गांव में स्वच्छ पेयजल - CHHATTISGARH JAL JEEVAN MISSION

जल जीवन मिशन ने आजादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के नक्सल प्रभावित चुनचुना गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया है.

CHHATTISGARH JAL JEEVAN MISSION
बलरामपुर के चुनचुना गांव में पहली बार पहुंचा साफ पानी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 1:59 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:24 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चुनचुना गांव है. इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत साफ पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है. गांव के करीब 105 परिवार को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है.

चुनचुना गांव में पहली बार पहुंचा साफ पानी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''डबल इंजन सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है. बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के 70 साल बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत 105 घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू होगा.''

छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चुनचुना गांव है. पहले ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता था. जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में नल लग गए हैं, जिससे 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती है.

पहले दूरदराज से पानी लाना पड़ता था. बोर भी नहीं था. अब हर घर में 24 घंटे पानी मिल रहा है-ग्रामीण

पहले बहुत समस्या थी. अब पानी मिल रहा है तो काफी राहत मिली है-ग्रामीण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के बाद पहली बार स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई है। यह लोगों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आया है-ओपी चौधरी, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

साफ पानी पीकर ग्रामीण खुश: आजादी मिलने के कई सालों बाद पहली बार साफ पानी मिलने से ग्रामीण खुश हैं. ग्रामीणों ने सरकार का आभार जयाता है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से उन्हें काफी राहत मिली है.

नक्सलगढ़ में छट रहा अंधेरा, बीजापुर के चिलकापल्ली में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली
मुदवेंडी गांव में पहला स्कूल खुला, नियाद नेल्लनार और नक्सल प्रभावित गांव वालों की सहमति से हुआ संभव
CRPF DG जीपी सिंह ने नक्सलगढ़ का किया दौरा, नक्सल ऑपरेशन की ली जानकारी

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चुनचुना गांव है. इस गांव में जल जीवन मिशन के तहत साफ पीने का पानी मिलना शुरू हो गया है. गांव के करीब 105 परिवार को इसका फायदा मिलना शुरू हो गया है.

चुनचुना गांव में पहली बार पहुंचा साफ पानी: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''डबल इंजन सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का विकास हो रहा है. बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के 70 साल बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत 105 घरों तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिलना शुरू होगा.''

छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन: छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर चुनचुना गांव है. पहले ग्रामीणों को दूर दूर से पानी लाना पड़ता था. जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरों में नल लग गए हैं, जिससे 24 घंटे पानी की आपूर्ति होती है.

पहले दूरदराज से पानी लाना पड़ता था. बोर भी नहीं था. अब हर घर में 24 घंटे पानी मिल रहा है-ग्रामीण

पहले बहुत समस्या थी. अब पानी मिल रहा है तो काफी राहत मिली है-ग्रामीण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के चुनचुना गांव में आजादी के बाद पहली बार स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध हुई है। यह लोगों के जीवन में एक नया उजाला लेकर आया है-ओपी चौधरी, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन

साफ पानी पीकर ग्रामीण खुश: आजादी मिलने के कई सालों बाद पहली बार साफ पानी मिलने से ग्रामीण खुश हैं. ग्रामीणों ने सरकार का आभार जयाता है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से उन्हें काफी राहत मिली है.

नक्सलगढ़ में छट रहा अंधेरा, बीजापुर के चिलकापल्ली में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली
मुदवेंडी गांव में पहला स्कूल खुला, नियाद नेल्लनार और नक्सल प्रभावित गांव वालों की सहमति से हुआ संभव
CRPF DG जीपी सिंह ने नक्सलगढ़ का किया दौरा, नक्सल ऑपरेशन की ली जानकारी
Last Updated : Feb 4, 2025, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.