fire in moving car: रायपुर में चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे कार सवार - arson incident in raipur
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: शुक्रवार को रायपुर जगदलपुर नेशनल हाईवे 43 पर एक कार में आग लग गई. इस हादसे में कार सवार पति पत्नी मौके रहते अपने बच्चों को कार से लेकर बाहर निकल गए. जिससे वह बच गए. लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जिसके बाद आग को बुझाने का काम किया गया. इस हादसे के बाद कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. अभनपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि "पति पत्नी और लगभग डेढ़ साल का एक बच्चा कार से रायपुर से चारामा की तरफ जा रहे थे. तभी शाम को लगभग 4:30 बजे के आसपास कार के इंजन में से धुआं निकलते देखने पर पति, पत्नी और बच्चा कार से बाहर निकल गए. कार पूरी तरह से जल गई. कार जलने की इस घटना में पति,पत्नी और बच्चे को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. थाना प्रभारी राजेश सिंह के मुताबिक "इंजन के गर्म हो जाने के कारण कार में आग लगी. पूरी घटना अभनपुर बस स्टैंड के पास की है". लोगों को वाहन चलाते वक्त सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए.