Fire at NMDC loading plant: दंतेवाड़ा के बचेली एनएमडीसी लोडिंग प्लांट में लगी आग, करोड़ों की मशीनें जलकर खाक - बैलाडीला बचेली एनएमडीसी लोडिंग प्लांट
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17970167-thumbnail-4x3-k.jpg)
दंतेवाड़ा: बैलाडीला बचेली एनएमडीसी लोडिंग प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. तकनीकी फॉल्ट के चलते लोडिंग प्लांट के मशानों में आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने सीआईएसएफ जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. तकबीबन 1 से 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस आगजनी की घटना से प्लांट को करोड़ों का नुकसान हुआ है.
कैसे लगी लोडिंग प्लांट में आग: मामला दंतेवाड़ा के बचेली थाना क्षेत्र का है. बैलाडीला बचेली एनएमडीसी लोडिंग प्लांट में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. जिसकी चिंगारी से मशीनों में आग गई. जिसके बाद प्लांट में मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में भगदड़ सी मच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर भयंकर आग पर काबू पाया.
हादसे से एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान: इस हादसे में एनएमडीसी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. आगजनी की इस घटना में करीब 15 से 20 मीटर कनवेयर बेल्ट जल गया. आग पर काबू पाने से पहले ही पूरी मशीन जलकर खाक हो गई. वहीं आगजनी से प्लांट में मौजूद कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.