रोजगार कार्यालय घेराव के बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर एफआईआर
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: भाजयुमो के नेताओं के खिलाफ कोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर शासकीय काम में बाधा डालने की बात कही गई है. मामले में भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री, जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ रोजगार कार्यालय के उपसंचालक की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है.
ये है पूरी घटना: दो मई को रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय का घेराव कर दिया था. भाजयुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में घुसकर हंगामा मचाया था और कार्यालय में कालिख पोतकर तोड़फोड़ कर दिया था. मामले में बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के रोजगार कार्यालय के अधिकारी अमरचंद पहारे ने कोनी पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत कि है. जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 2 मई को रोजगार कार्यालय के ऑफिस में अपने स्टाफ के साथ वह काम कर रहे थे. इस दौरान करीब 30 से 40 की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता कार्यालय में पहुंच गए. 30 से 40 बीजेपी कार्यकर्ता जबरदस्ती रोजगार कार्यालय में घुसकर नारेबाजी करते हुए अपशब्द को इस्तेमाल करने लगे. जो मना करने के बाद भी कार्यालय में पहुंच गए और हुल्लड़बाजी करने लगे.