Bemetara violence: बीजेवाईएम नेता शुभंकर द्विवेदी के खिलाफ FIR दर्ज - शुभंकर द्विवेदी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18322730-thumbnail-16x9-thumbimg.jpg)
रायपुर: बेमेतरा हिंसा में रायपुर पुलिस ने बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर गलत खबर पोस्ट और फैलाने का आरोप भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता शुभंकर द्विवेदी पर लगा है. रायपुर सिविल लाइन सीएसपी मनोज धुर्वे ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि" सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभंकर द्विवेदी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बिनरपुर की घटना पर अपने फेसबुक एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किया था."बेमेतरा के बिरनपुर में आठ अप्रैल को दो बच्चों की मामूली विवाद में दो समुदाय भिड़ गए थे. इस हिंसा में एक युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई. जिसके बाद पूरे प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ गया था. सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह की खबरें और पोस्ट आए. उसी मामले में यह कार्रवाई हुई है. अब देखना होगा कि इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी क्या प्रतिक्रिया देती है.