Gpm News: महिला की अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - अश्लील फोटो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18536945-thumbnail-16x9-imgh.jpg)
जीपीएम: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में विवाहित महिला के अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. युवक ने महिला की फोटो को एडिट कर अश्लील बना दिया. जिसके बाद आरोपी ने उसे फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर शेयर कर दिया. मामले में पीड़ित महिला ने पेंड्रा थाने में शिकायत की. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी उजर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पर रहने वाली विवाहिता महिला ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि कोई अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी उजर ने उसकी फोटो को एडिट करके उसमें अश्लील बातें लिखकर फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से वायरल कर दिया. पीड़ित महिला अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाने पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.