Janjgir Champa: आर्थिक सर्वे करने पहुंचे शिक्षक के साथ मारपीट, महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा: कुरदा गांव में सोमवार को आर्थिक सर्वे कर रहे शिक्षक को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. वहीं कुरदा की महिला ने सर्वे करने पहुंचे शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में चांपा पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं महिला की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है.
गांववालों ने शिक्षक को छुड़ाया: कुरदा गांव में आर्थिक जनगणना कर रहे शिक्षक पर हमले की सूचना के बाद ग्रामीण एकजुट होकर आरोपी के घर पहुंचे. फिर शिक्षक को छुड़ाया. साथ ही चांपा पुलिस को जानकारी दी. घायल शिक्षक को बिसाहू दास महंत अस्पताल चांपा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया गया. चांपा थाना प्रभारी मनीष परिहार ने बताया कि "आर्थिक सर्वे में जुटे सुधेश्वर सिंह मरकाम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं पीड़िता की रिपोर्ट पर भी छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है."