Dantewada Naxalite Attack: चश्मदीद बोला: चांस तो हमारा ही था, ओवरटेक करते ही जवानों की गाड़ी में हो गया धमाका

By

Published : Apr 27, 2023, 11:02 PM IST

thumbnail

दंतेवाड़ा: अरनपुर में बुधवार को हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए. गुरुवार को घटना के चश्मदीद और ठीक पीछे चल रही गाड़ी के ड्राइवर युवराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया. युवराज सिंह ने बताया कि "हम लोग तीन गाड़ी में अरनपुर से निकले थे. अरनपुर से निकलने के बाद करीब एक किलोमीटर गए होंगे. तीन गाड़ी थी, एक पिकअप, एक तूफान और एक मेरी स्कार्पियो. मेरी गाड़ी सेकेंड नंबर पर थी. चांस तो हमारा ही था. मेरी स्लो होने के कारण तूफान ओवरटेक करके निकला. मैं देख ही रहा था कि गाड़ी हल्की उठी और ब्लास्ट हो गई." 

गाड़ी के नीचे आ गई थी लकड़ी: ओवरटेक की वजह को लेकर युवराज ने बताया कि "मेरी गाड़ी के नीचे लकड़ी आ गई थी, जिसे निकालने के दौरान ही पीछे से तूफान गाड़ी ने ओवरटेक किया. ब्लास्ट के बाद दो मिनट के लिए दिमाग एकदम सुन्न हो गया. ब्लास्ट के नक्सलियों ने तीन चार राउंड फायरिंग भी की. मेरी गाड़ी में 8 जवान थे. गाड़ी से निकलकर जवानों ने भी जवाब में जंगल की ओर फायरिंग की. कवर फायर करते हुए मुझे अरनपुर जाने और पुलिस को सूचना देने को कहा. वापस लौटते समय मैंने पीछे से आ रहे पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी. हालांकि तब तक उन्हें आभास हो गया था कि कुछ हुआ है, क्योंकि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि इसे 1 किलोमीटर दूर से भी सुना जा सकता था." 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.