ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18 में आम आदमी पार्टी नेता की एंट्री - Bigg Boss 18 Contestants - BIGG BOSS 18 CONTESTANTS

'बिग बॉस 18' में दो कंटेस्टेंट्स के बाद तीसरे का खुलासा, सलमान खान के शो में महेश बाबू की साली की हुई एंट्री

Bigg Boss 18 contestants
'बिग बॉस 18' पोस्टर (Instagram)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 4, 2024, 8:07 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर, 2024 से प्रसारित होने वाला है. फैंस शो में आने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर उत्साहित हैं. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक, जिन्हें शाहरुख खान, गोविंदा और अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने के लिए जाना जाता है, सलमान खान के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं और वो है- शिल्पा शिरोडकर. शिल्पा शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सिस्टर-इन-लॉ और हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस है. इसके अलावा दो अन्य कंटेस्टेंट की भी झलक दिखाई गई है.

हाल ही में 'बिग बॉस 18' से तीन कंटेस्टेंट्स का प्रोमो लॉन्च हुआ है. कंटेस्टेंट का फेस हाइड किया गया है. पहले प्रोमो में, शिल्पा शिरोडकर ने अपने निक नेम के साथ अपनी उपस्थिति का खुलासा किया है. प्रोमो में एक महिला का शैडो दिखाया गया है, जो अपने बारे में बताते हुए कहती है, 'मैं स्थिर थी. मैं बोल्ड थी. लोग मुझे 90 के दशक की सेंसेशनल क्वीन बुलाते थे. मैंने सभी बड़े हीरो के साथ काम किया है- अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान. सिर्फ एक सपना था, सलमान खान के साथ काम करना. अब वो सपना भी पूरा हो रहा है'.

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने प्रोमो को कैप्शन के साथ साझा किया. कैप्शन में लिखा है, 'जिसने देखा था एक सपना, वो आ रही है उसे बिग बॉस 18 में पूरा करें. देखिए बिग बॉस18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे'.

शहजादा धामी
शहजादा धामी, जिन्हें पहले लोकप्रिय टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के रूप में टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो साझा किया है जिसमें शहजादा राजन शाही प्रोडक्शन से बाहर निकलने के आसपास की परिस्थितियों के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में, वह शो से निकाल देने के बारे में खुलकर चर्चा करते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर एक वायरल विषय बन गया है. वहीं, मेकर्स ने प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'घर में आ रहा है एक कंटेस्टेंट जो पाकर रहेगा अपने हक की हर एक चीज'.

क्या है शहजादा धामी का शो से निकाल देने का मामला?
बता दें कि शहजादा धामी और उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को सेट पर दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था. इस घटना के कारण दोनों को शो से निकाल दिया गया. इस खबर ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा. शहजादा और रियलिटी शो दोनों के फैंस बिग बॉस के घर में उनके एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर को रात 9 बजे टीवी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. इसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे.

कौन है चाहत पांडे, जिसने बीबी हाउस में की एंट्री?
बिग बॉस मेकर्स ने शो के तीसरे कंटेस्टेंट का खुलासा नए प्रोमो के जरिए किया है. वॉयजओवर के साथ एक महिला कहती है, 'छोड़के अपना मायका, 'आ रही हूं अपने पिया जी के घर. बिग बॉस जी आपका इंतजार रहेगा'. इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'कौन आ रही है बिग बॉस के घर में लेकर अपनी दीवानी अदाएं'. प्रोमो आउट होते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. फैंस ने अनुमान लगाया है कि बिग बॉस की तीसरी कंटेस्टेंट चाहत पांडे हो सकती हैं.

चाहत को 'तेनाली राम', 'हमारी बहू सिल्क', 'लाल इश्क' और 'दुर्गा- माता की छाया' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती है. इसके अल वे एक पॉलिटिशियन भी हैं. जी हां, बता दें कि चाहत हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी से हार गई थीं. उन्हें 2,292 वोट मिले थे. चुनाव में भाजपा के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:

'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स से हटा पर्दा, समीरा रेड्डी, शोएब इब्राहिम समेत ये सितारे BB हाउस में एंट्री - Bigg Boss 18 Contestants

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर, 2024 से प्रसारित होने वाला है. फैंस शो में आने वाले पहले कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर उत्साहित हैं. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक, जिन्हें शाहरुख खान, गोविंदा और अमिताभ बच्चन सहित बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ काम करने के लिए जाना जाता है, सलमान खान के घर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं और वो है- शिल्पा शिरोडकर. शिल्पा शिरोडकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की सिस्टर-इन-लॉ और हिंदी फिल्म की एक्ट्रेस है. इसके अलावा दो अन्य कंटेस्टेंट की भी झलक दिखाई गई है.

हाल ही में 'बिग बॉस 18' से तीन कंटेस्टेंट्स का प्रोमो लॉन्च हुआ है. कंटेस्टेंट का फेस हाइड किया गया है. पहले प्रोमो में, शिल्पा शिरोडकर ने अपने निक नेम के साथ अपनी उपस्थिति का खुलासा किया है. प्रोमो में एक महिला का शैडो दिखाया गया है, जो अपने बारे में बताते हुए कहती है, 'मैं स्थिर थी. मैं बोल्ड थी. लोग मुझे 90 के दशक की सेंसेशनल क्वीन बुलाते थे. मैंने सभी बड़े हीरो के साथ काम किया है- अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान. सिर्फ एक सपना था, सलमान खान के साथ काम करना. अब वो सपना भी पूरा हो रहा है'.

बिग बॉस 18 के मेकर्स ने प्रोमो को कैप्शन के साथ साझा किया. कैप्शन में लिखा है, 'जिसने देखा था एक सपना, वो आ रही है उसे बिग बॉस 18 में पूरा करें. देखिए बिग बॉस18, ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे'.

शहजादा धामी
शहजादा धामी, जिन्हें पहले लोकप्रिय टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था, बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के रूप में टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो साझा किया है जिसमें शहजादा राजन शाही प्रोडक्शन से बाहर निकलने के आसपास की परिस्थितियों के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में, वह शो से निकाल देने के बारे में खुलकर चर्चा करते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर एक वायरल विषय बन गया है. वहीं, मेकर्स ने प्रोमो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'घर में आ रहा है एक कंटेस्टेंट जो पाकर रहेगा अपने हक की हर एक चीज'.

क्या है शहजादा धामी का शो से निकाल देने का मामला?
बता दें कि शहजादा धामी और उनकी को-स्टार प्रतीक्षा होनमुखे को सेट पर दुर्व्यवहार के आरोपों के कारण ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाल दिया गया था. इस घटना के कारण दोनों को शो से निकाल दिया गया. इस खबर ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा. शहजादा और रियलिटी शो दोनों के फैंस बिग बॉस के घर में उनके एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल 'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर को रात 9 बजे टीवी स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. इसे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे.

कौन है चाहत पांडे, जिसने बीबी हाउस में की एंट्री?
बिग बॉस मेकर्स ने शो के तीसरे कंटेस्टेंट का खुलासा नए प्रोमो के जरिए किया है. वॉयजओवर के साथ एक महिला कहती है, 'छोड़के अपना मायका, 'आ रही हूं अपने पिया जी के घर. बिग बॉस जी आपका इंतजार रहेगा'. इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'कौन आ रही है बिग बॉस के घर में लेकर अपनी दीवानी अदाएं'. प्रोमो आउट होते ही फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. फैंस ने अनुमान लगाया है कि बिग बॉस की तीसरी कंटेस्टेंट चाहत पांडे हो सकती हैं.

चाहत को 'तेनाली राम', 'हमारी बहू सिल्क', 'लाल इश्क' और 'दुर्गा- माता की छाया' जैसे शो में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती है. इसके अल वे एक पॉलिटिशियन भी हैं. जी हां, बता दें कि चाहत हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दमोह से आम आदमी पार्टी से हार गई थीं. उन्हें 2,292 वोट मिले थे. चुनाव में भाजपा के जयंत मलैया ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:

'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स से हटा पर्दा, समीरा रेड्डी, शोएब इब्राहिम समेत ये सितारे BB हाउस में एंट्री - Bigg Boss 18 Contestants

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.