सूरजपुर चुनाव की तैयरियां शुरू, पुलिस विभाग ने निकाला फ्लैग मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. जहां एक ओर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी ओर हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस बीच सूरजपुर जिले में 12 केंद्रीय बल की टीम पहुंची. ये टीम जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा में तैनात रहेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं, दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर होना है. इसमें सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा सीट भटगांव, प्रतापपुर और प्रेम नगर में भी मतदान होना है. इसे लेकर सूरजपुर जिले में केंद्रीय फोर्स की टीम पहुंचने लगी है. रविवार को 12 टीम सूरजपुर पहुंची. सूरजपुर शहर के सभी थाना चौकी के विभिन्न वार्डों में फ्लैग मार्च किया गया. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से ये मार्च किया गया.