kondagaon: कोंडागांव में वीएचपी के छत्तीसगढ़ बंद का दिखा असर - विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष करण उइके
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: सुकमा और बेमेतरा में हुए हिंसक घटनाओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया. छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर पूरे जिले में देखने को मिला. जिले के पांचों विकासखंड माकड़ी, बडेराजपुर, केशकाल, फरसगांव एवं कोंडागांव में सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल रहे थे. नगर भ्रमण कर लोगों को अपने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह कर रहे थे. व्यवसाइयों ने भी अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिया.
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष करण उइके ने कहा कि, "सुकमा एवं बेमेतरा में हुए हिंसक घटनाओं का वे पुरजोर विरोध करते हैं." कोंडागांव बजरंग दल जिला अध्यक्ष सानू बघेल का कहना है कि, "यह शासन-प्रशासन की लापरवाही है. जिसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बजरंग दल ऐसी घटनाओं का विरोध करता है और आज विरोध प्रदर्शन के चलते जिला कोंडागांव बंद का आह्वान किया गया है. जिसमें व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी प्रतिष्ठानें न खोलकर इस बंद को समर्थन दिया है."