Fake Kinnar Gang Busted: असली किन्नरों ने किया नकली किन्नर गैंग का भंडाफोड़, महिलाएं किन्नर बनकर करती थीं वसूली और मारपीट - Kotwali police
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग: कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को नकली किन्नर बनकर लोगों से वसूली करने वाली 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसों की वसूली कर रहीं थीं. जब इसकी जानकारी असली किन्नरों को लगी तो उन्होंने इन्हें दबोचा और पुलिस के हवाले किया.
आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत महिला आयोग में भी किन्नर समाज ने की थी. इसमें गोरिया देवररिन महिलाओं पर नकली किन्नर बनकर अवैध वसूली करने के आरोप लगे थे. मंगलवार को जब नकली किन्नरों का दल जिला अस्पताल में वसूली करने पहुंचा तो असली किन्नरों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद जिला अस्पताल के पास लोगों से पैसा वसूली करते रंगे हाथों नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया. सिटी कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के मुताबिक किन्नर समाज के अध्यक्ष जया बाई ने महिला आयोग की अध्यक्ष से गोरिया समाज की महिलाओं पर लोगों से जबरन वसूली करने की शिकायत की थी. इसके कारण असली किन्नर बदनाम हो रहे थे. असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस ने हवाले किया है. सभी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.