Diesel Tanker Overturned In Bastar: बस्तर में डीजल टैंकर पलटा, डीजल लूटने की मची होड़, वीडियो हुआ वायरल - बस्तर में डीजल लूटने की होड़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2023/640-480-18899150-thumbnail-16x9-samp.jpg)
बस्तर: बस्तर में डीजल से भरा टैंकर वाहन पलट गया. टैंकर पलटने से हजारो लीटर डीजल सड़क पर बह गया. बहते हुए डीजल को लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अब इस डीजल लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर रायपुर से लोहंडीगुड़ा होते हुए डीजल टैंकर वाहन दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था. इसी दौरान कोडेनार के माटापारा में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन के पलटने से डीजल की टंकी फट गई और डीजल सड़क पर तेजी से बहने लगा. फिर बहते हुए डीजल को लूटने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग डिब्बे में डीजल भरते नजर आए. इतना ही नहीं आने जाने वाले राहगीर भी रुक कर डीजल लूटने लगे. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पलटे हुए टैंकर को पुलिस ने जेसीबी से सीधा किया. हालांकि तब तक हजारो लीटर डीजल बह चुका था.