BJP Dhikkar Rally: धमतरी में भाजपाइयों ने निकाली धिक्कार रैली, महापौर निवास घेरने निकले, पुलिस ने रोका - धमतरी में भाजपा की रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: जिले में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ धिक्कार रैली का आयोजन किया. भाजपा धमतरी महापौर विजय देवांगन के निवास का घेराव करने निकली. लेकिन पुलिस ने हर रास्ते पर बेरिकेट लगा रखे थे. जिससे सभी भाजपाइयों को रास्ते में ही रोक दिया. भाजपाई भी मौके पर बैठ कर वही प्रदर्शन करने लगे. इस बीच पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई. आखिर में भाजपा ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों के साथ एक ज्ञापन प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा और आंदोलन खत्म हुआ.
भूपेश सराकर के खिलाफ प्रदर्शन: भाजपा जिला अध्यक्ष शशि पवार ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा धिक्कार रैली का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय स्तर पर समस्याओं और कांग्रेस के किये गए झूठे वादे को लेकर अलग अलग आंदोलन किया जा रहा है. जब से धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता आई है कोई भी ऐसा काम नहीं हुआ है, जो जनता को दिखाई दे. रोड नाली, पुल पुलिया, सब खराब हो चुके हैं. आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी."
राज्य सरकार के खिलाफ धिक्कार रैली का भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने नेतृत्व किया. इस रैला में भाजयुमो जिलाध्यक्ष कैलाश सोनकर, राजेश शर्मा, विजय मोटवानी समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.