डिफेंस एक्सपो 2022 गुजरात: यहां जानिए त्रिशुल गन की खासियत
🎬 Watch Now: Feature Video
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में डिफेंस एक्सपो 2022 की शुरुआत की. डिफेंस एक्सपो 2022 में भारतीय कंपनियों ने दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. मेड इन इंडिया के तहत त्रिशुल गन का नाम सामने आया है. आर्टिफिशियल इंटलिंजेटस सिस्टम से चलने वाला हथियार है. दिन हो या रात हो बिना ह्यूमन और ऑपरेट के 300 मीटर की दूरी टारगेट को भेद सकता है. 300 मीटर की दूरी पर हिट करता है यह वेपन सिस्टम. इस वीपन सिस्टम को इंडियन आर्मी ने खुद डेवलप किया है. आर्मी ब्यूरो ने डिजाइन किया है. गन गाड़ी, जानवर और आदमी को समझकर टारगेट करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST