India Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर दंतेवाड़ा एसपी ने दिया नक्सलियों को घर वापसी का संदेश - सुरक्षाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने देश और छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई दी. दंतेवाड़ा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए एसपी गौरव राय ने मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. ताकि जिले में शांति बहाली कर विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाये. इससे ग्रामीणों को सभी सुविधाएं मुहैया कराया जाना जा सके.
नक्सल प्रभावित जिलों की बदली तस्वीर: प्रदेश में विकास, विश्वास और सुरक्षा की तर्ज पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन कार्य कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों की तस्वीर बदलती नजर आ रही है. अंदरूनी क्षेत्र के गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य स्कूल जैसी सुविधा मुहैया कराई जा रही है. यही वजह है कि अब लोगों को नक्सलवाद से मोद भंग हो गया है. मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नक्सलवाद का रास्ता छोड़ नक्सली अब पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार की लोन वर्राटु अभियान के तहत आर्थिक सहायता भी मिल रहा है.
सुरक्षाकर्मियों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली: स्वतंत्रता दिवस पर्व के मौके पर दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने अमृत महोत्सव के समापन पर तिरंगा बाइक रैली निकली. जवानों ने आम जनता में भाईचारे का संदेश दिया.व सीआरपीएफ 111 बटालियन के जवानों ने मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन’ ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का नारा दिया. इस अभियान का उदेश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों और वीरांगनाओं का सम्मान करना है. जिन्होंने देश की सेवा मे अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. भारत सरकार की इसी मुहिम को लेकर CRPF 111वीं बटालियन ने बाइक रैली निकाली.