Children Risking Their Lives: उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर लोगों को नदी पार करा रहे बच्चे, वीडियो वायरल - बैलाडीला पहाड़ियों के बीच स्थित एक गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा: उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर नदी पार कराते के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो बैलाडीला पहाड़ियों के बीच स्थित एक गांव का है. यहां पहाड़ी नदी नाला का पानी इकट्ठा होकर मलगेर नदी में जाकर मिलता है. बरसात के दिनों में या नदी अपना रौद्र रूप दिखाते हुए आसपास के गांव को प्रभावित करती है. इससे लोगों का आवागमन जिला मुख्यालय से कट जाता है. हर साल कुछ बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर इस उफनती नदी के बीच से लोगों को अपनी पीठ पर लादकर पार करते हैं. इसके बदले प्रति व्यक्ति 30 रुपये का मामूली शुल्क लेते हैं.
मिरतुर गांव का है दूसरा वीडियो: दूसरा वीडियो दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र मिरतुर गांव का है. यहां भी जान जोखिम में डालकर गांव वाले बाइक को कांधे में लेकर पार कराते हैं. इसके एवज में गांव वाले प्रति बाइक 500 रुपये लेते हैं.
बारिश से उफान पर है मगलेर नदी: कुआकोंडा के अंदरूनी इलाके से होकर बहने वाली मलगेर नदी उफान पर है, जिससे रेवाली, बुरगुम, गोंडेरास और चिरमुर गांव का संपर्क जिला और ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. इलाके के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. अब इन गांव के कुछ युवक जो तैराकी में माहिर हैं, वे बच्चों और महिलाओं को अपने कंधे में उठाकर तैरकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं. गांव वालों का मानना है कि इस प्रकार उफनती नदी को पार करना गलत है. इससे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है. हालांकि इसकी खबर जिला प्रशासन को अब तक नहीं है.