छत्तीसगढ़ में नशा के खिलाफ युवक की साइकिल यात्रा - साइकिल यात्रा निकाला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16859047-thumbnail-3x2-im.jpg)
छत्तीसगढ़ में नशा के खिलाफ ब्रेज राज रजक ने साइकिल यात्रा निकाला है. वह बिलासपुर के रहने वाले हैं. साइकिल पर सवार होकर युवक साथ में तिरंगा और बोर्ड लगाये रखा है. जिसके माध्यम से लोगों को नशा से दूर रहने की अपील कर रहे हैं. चार दिन की यात्रा के बाद आज मनेंद्रगढ़ पहुंचे हैं. युवक ब्रेज राज रजक बताते हैं कि "डेली लगभग 35 से 40 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. अपने सर पर हेलमेट और सारा सामान लेकर समाज में सबसे बुरी नशा मिटाने को लेकर निकल पड़े हैं. जिससे कई अपराध हो रहे हैं. मैं जब भी पेपर देखता हूं तो नशे को लेकर कई प्रकार के अपराधों के समाचार पढ़ने को मिलती है. यात्रा में स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को रुक कर उनको जागरूक करता हूं. आप लोग नशे से दूर रहे. नशे से कई प्रकार के अपराध होते है और जब हमारा युवा वर्ग नशे से दूरी बना लेंगे तो हम एक अच्छे समाज में जीवन जीने लगते हैं." (Cycle Yatra Against Drug Addiction In Chhattisgarh)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST