बस्तर में धूमधाम से मना सीआरपीएफ का स्थापना दिवस - अमित शाह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18079991-thumbnail-16x9-samp.jpg)
बस्तर: आज बस्तर में सीआरपीएफ अपना 84वां स्थापना दिवस मना रही है. सीआरपीएफ स्थापना दिवस के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी. अमित शाह ने बस्तर के विकास और लाल आतंक के खात्मे की योजनाओं की सराहना की. स्थापना दिवस के मौके पर सभी जवानों ने कार्यक्रम के दौरान अपनी कार्यशैली को नाटक के माध्यम से दिखाया. इस बीच 75 महिला बाइक राइडर्स के हौसले को भी सराहा गया. जवानों ने नाटक के माध्यम से दिखाया कि कैसे जब अपराधी भागने का प्रयास करता है तब सीआरपीएफ उसे पकड़ती है. इसके अलावा ड्रग संबंधित अपराधों के खात्मे को भी सीआरपीएफ ने प्रस्तुति दी. सीआरपीएफ जवानों के शिवतांडव के धुन पर अपनी कला कौशल दिखाया. छत्तीसगढ़ी आदीवासी नृत्य को भी दिखाया गया.