CRPF Holika Dahan in Kondagaon: कोंडागांव CRPF ने किया होलिका दहन, देशवासियों को होली की दी शुभकामनायें
🎬 Watch Now: Feature Video
कोंडागांव: पूरे देश में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाने तैयारी की जा रही है. होली से पूर्व होलिका दहन की प्रथा है, जिसे लेकर नगरवासियों में खासा उत्साह देखा गया. इसी कड़ी में सीआरपीएफ 188 बटालियन कोंडागांव में भी होलिका दहन किया गया. होलिका दहन के पश्चात जवानों ने फिल्मी धुनों पर जमकर डांस किया.
जम कर झूमे जवान: सीआरपीएफ 188 बटालियन कोंडागांव के कमांडेंट भवेश चौधरी ने बताया कि "बटालियन में विभिन्न प्रांत के अलग-अलग समुदाय के अलग-अलग जाति के जवान रहते हैं. इस दौरान वे घरों से 10-10 महीने दूर रहते हैं. इस वर्ष 2023 में होली के त्यौहार को भी वह आपसी सौहार्द के साथ मनाएंगे. जिससे उन्हें परिवार की कमी भी महसूस ना हो और कोई भी मानसिक तनाव ना आए. वे इस बात का भी विशेष ध्यान रखते हैं ताकि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या मानसिक तनाव जवानों में हावी ना हो सके."